दो दिन में नहीं बदले तो रद्दी हो जाएंगे दो हजार के नोट
बैंक में नोट बदलने और जमा कराने के लिए 30 सितंबर है आखिरी तारीख
उत्तर प्रदेश।
गोरखपुर। आरबीआई की ओर से दो हजार रुपये के नोट बदलने, जमा करने की आखिरी तारीख 30 सितंबर है। इसके बाद यह नोट रद्दी हो जाएंगे।
बृहस्पतिवार को बैंक में अवकाश रहेगा। इसके बाद दो दिन का मौका मिलेगा। बैंक अधिकारियों का कहना है कि करीब 98 फीसदी लोगों ने नोट जमा कर दिए हैं।
आरबीआई (रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया) की ओर से दो हजार रुपये की नोट बदलने के लिए निर्देश जारी किए गए थे। 23 मई से लेकर 30 सितंबर 2023 की तारीख तय की गई।
दो हजार के नोटों को बदलने के लिए 10 नोटों की सीमा तय की गई
करीब 98 फीसदी लोगों ने दो हजार रुपये के नोट जमा करा दिए हैं। अब गिने चुने लोग ही आते हैं। यदि किसी के पास नोट है तो वह सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। बैंकों में आने वाले ऐसे सभी ग्राहकों को पूरी सुविधा मुहैया कराई जाएगी।
– संजीव कुमार, डीजीएम, एसबीआई
दो हजार के नोटों के बदलने के लिए 10 नोटों की सीमा तय की नोट जमा करने के लिए छूट दी सहूलियत मिली। लोग आराम से गई। अपने खाते में दो हजार के गई। इससे लोगों को काफी रुपये जमा कराते रहे।
दो दिन का मौका, एक दिन रहेगा अवकाश
नोट बदलने और जमा कराने की अंतिम समय सीमा 30 सितंबर तय है। इसमें बृहस्पतिवार को ईद ए मिलाद पर अवकाश हैं । इसके बाद शुक्रवार और शनिवार को बैंक खुलेंगे। इस दौरान नोट बदलने का मौका रहेगा। बैंक अधिकारियों का कहना है जो लोग भी बैंक में आएंगे, उन्हें पूरी सुविधा मुहैया कराई जाएगी।