जनता दर्शन में सीएम ने सुनी फरियाद

जनता दर्शन में सीएम ने सुनी फरियाद

उत्तर प्रदेश।गोरखपुर। दो दिवसीय प्रवास पर गोरखपुर आए सीएम योगी आदित्यनाथ ने आमजन की फरियाद सुनने के साथ ही उनके मामलों के निस्तारण की मियाद भी तय कर दी। सीएम ने कहां सभी मामलों को एक निश्चित तारीख के पहले निस्तारित करें । भी शिकायतें आ रही हैं उनसब पर गंभीरता से कार्रवाई करते हुए फरियादी को न्याय दिलाएं। जब तक न्याय न मिल जाए तब तक उसकी मॉनीटरिंग भी करें। हर शिकायत पर ठोस कार्रवाई सुनिश्चित कराएं।
सीएम योगी ने ये निर्देश बुधवार को गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन कार्यक्रम में लोगों की समस्याओं को सुनने के दौरान दिए । मंदिर परिसर में आयोजित जनता दर्शन में उन्होंने करीब 220 लोगों की समस्याओं को सुना और अधिकारियों से कहा कि इन आवेदनों को टेबल तक सीमिन न रखें, उनके निस्तारण की मियाद तय कर फरियादी को सूचित करें। जमीन के मामलों में उन्होंने अफसरों से कहा कि पहले दोनों पक्षों को बुलाकर समझौता कराने का प्रयास कराएं न हो तक ठोस कार्रवाई करें। उन्होंने सभी की बातें सुनी और कहा कि वे आश्वस्त रहें सभी को न्याय मिलेगा। सीएम ने सभी के प्रार्थना पत्रों को संबंधित अधिकारियों को संदर्भित करते हुए त्वरित निस्तारण का निर्देश देने के साथ लोगों को भरोसा दिलाया कि सरकार हर पीड़ित की समस्या का समाधान कराएगी। जनता दर्शन में गोरखपुर के साथ ही सिद्धार्थनगर, बस्ती, कुशीनगर, देवरिया, रायबरेली, आजमगढ़ और बलिया से फरियादी यहां आए थे।

Previous articleउज्जवल सिंह का मन चौथा जन्मदिन
Next articleबैंक में नोट बदलने और जमा कराने के लिए 30 सितंबर है आखिरी तारीख

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here