पात्रो को प्रमुख प्रतिनिधि नित्यानंद ने वितरित किया प्रमाण पत्र
सर्व समाज के लिए काम कर रही भाजपा-नित्यानद
संतकबीरनगर।
खलीलाबाद ब्लाक सभागार में मंगलवार को मुख्यमंत्री आवाज योजना ग्रामीण के तहत दिव्यांग जन मुसहर एवं प्राकृतिक आपदा से प्रभावित परिवार के आवास का स्वीकृति पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि खलीलाबाद नित्यानन्द ने कहा कि मुख्यमंत्री आवास योजना गरीबो के लिए वरदान साबित है। उत्तर प्रदेश सरकार दिव्यांग जन अति पीछड़े एवं प्राकृतिक आपदा से प्रभावित लोगो को प्राथमिकता के आधार पर आवास उपलब्ध करा रही है। उन्होने कहा कि भाजपा सरकार सबके विकास के लिए काम रही है। उन्होने कहा कि गरीब परिवारो को आवास योजना के तहत आवास उपलब्ध होने पर उनके जीवन स्तर में काफी सुधार आयेगा। बीडीओ विनोद मणि त्रिपाठी ने कहा कि सभी पात्र व्यक्तियों के खाते में सीधे पैसा जायेगा,किसी बिचैलियों चक्कर मे न पड़े इसलिए सरकार आपके खातें में सीधे पैसा भेज रही है। इस अवसर पर डीसी मनरेगा,विन्ध्यवासिनी शुक्ला,मुरलीधर जयसवाल,पिन्टू सिंह,रामवृक्ष चौधरी व अन्य प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्यगण मौजूद रहे