बेपानी है एटीएम कैसे बुझेगी प्यास

 नगर पंचायत क्षेत्र में लगे एटीएम पानी मशीन महीनों से खराब जिम्मेदार बेखबर
गोरखपुर सहजनवां….
सहजनवा नगर पंचायत क्षेत्र में नगर वासियों कों स्वच्छ पानी की सुविधा उपलब्ध हो सके व गर्मी के मौसम में नगर कस्बा आने वाले राहगीरों की प्यास बुझाने के लिए नगर पंचायत क्षेत्र के सहजनवा थाना चौराहा व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहित चार जगहों पर लाखों रुपए खर्च कर समग्र स्वच्छता अभियान के तहत पानी एटीएम मशीन लगाई गई थी।
 बताते चलें कि नगर पंचायत क्षेत्र सहजनवा में समग्र स्वच्छता अभियान के अंतर्गत नगर पंचायत के प्रमुख सहजनवा थाना चौराहा व सामुदायिक केंद्र के अलावा अन्य वार्डों के विभिन्न स्थानों पर 15 लाखों 60 हजार रुपए खर्च कर 4 पानी एटीएम मशीन लगाई गई थी। ताकि नगरवासी व नगर में आने वाले राहगीरों को मात्र एक रुपए खर्च कर 1 लीटर स्वच्छ पानी उपलब्ध हो सके सहजनवा नगर पंचायत क्षेत्र में समग्र स्वच्छता मिशन अंतर्गत नगरवासी व नगर में आने वालेआम राहगीरों की प्यास बुझाने के लिए 1,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहजनवा 2, सहजनवा थाना चौराहा 3, वार्ड नंबर 6 तेनुहारी सहित वार्ड नंबर 15 कान्हा उपवन गौशाला गहासाड़ में 15 लाख 60 हजार रुपए की लागत से नगर क्षेत्र चार पानी एटीएम मशीन लगाई गई थी ताकि नगरवासी व नगर में आने वाले राहगीरों को शुद्ध स्वच्छ जल मिल सके ताकि भीषण गर्मी के मौसम में उनकी प्यार मुझे पर जिम्मेदार अधिकारियों के अनदेखी के कारण कई महीनों से बंद पड़े पानी एटीएम मशीन को संचालित कराने की किसी ने जहमत नहीं उठाई वही सहजनवा नगर पंचायत के जिम्मेदार अधिकारी भी बेखबर है।
क्या कहते जिम्मेदारी
इस संबंध में एडीएम प्रशासन पुरुषोत्तम गुप्ता का कहना है। कि मामला संज्ञान में आया है जांच उपरांत जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Previous articleवायु प्रदूषण के खिलाफ नगर वासियों ने खोला मोर्चा, नगर वासियों ने सहजनवा कस्बा में जगह जगह लगाया पोस्टर
Next article15,000 रुपयें का ईनामी वांछित अपराधी अवैध तमंचा के साथ गिरफ्तार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here