हर तरफ स्वतंत्रता दिवस की धूम राष्ट्रगान से हर व्यक्ति हुआ सराबोर —
नन्ना मुन्ना राही हूं देश का सिपाही इस गीत पर लोगों ने की सराहना
पिपरौली। गोरखपुर
आज 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस की हर जगह धूम है नन्हे बच्चों से लेकर बुजुर्ग हर कोई धूमधाम से यह पर्व मना रहा है इसी क्रम में पिपरौली ब्लाक के “नेवास” ग्राम सभा स्थित एसआरएस इंटरनेशनल अकैडमी में भी स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया कार्यक्रम की सुरुवात ध्वजारोहण कार्यक्रम से मुख्य अतिथि सहजनवां के विधायक “प्रदीप शुक्ला” द्वारा झंडा फहरा कर किया गया इस अवसर पर प्रदीप शुक्ला ने एसआरएस इंटरनेशनल अकैडमी के प्रति आभार जताया कहा कि यह संस्थान हमेशा इसी तरह स्वतंत्रता दिवस हर साल मनाता रहे बच्चों ने इस अवसर पर विधायक को राष्ट्रगीत सुनाकर भावविभोर कर दिया यस आर इंटरनेशनल अकैडमी के डायरेक्टर रविंद्र सिंह ,धमेंद्र सिंह और युवा समाजसेवी मानवेन्द्र शाही ने विधायक को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया इस अवसर पर ग्राम सभा नेवास के रमेन्द्र सिंह, शिवेंद्र सिंह सोनु, रविन्द्र सिंह, सूरज प्रताप सिंह, हरिनाथ शर्मा, जनार्दन , संतोष सिंह,अनुराग मिश्रा सांसद प्रतिनिधि, अभिषेक मिश्रा रवि सिंह मंडल महामंत्री, जया सिंह सृष्टि शाही आदी उपस्थित रहे। –