बेहतर संस्कार व खेल के माध्यम से पठन पाठन पर जोर
संतकबीरनगर। सूर्या इंटरनेशनल सीनियर सेकेंड्री स्कूल में शुक्रवार को शिक्षकों के साथ प्रबंध तंत्र ने बैठक की। इसमे बेहतर शिक्षण व्यवस्था पर जोर दिया गया। इसके साथ ही छात्र छात्राओं को बेहतर संस्कार और खेल के माध्यम से पठन पाठन कराने पर राय ली गई।
प्रबंधक डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने शिक्षक शिक्षिकाओं से विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करते हुए उनका रुझान जाना। छात्र छात्राओं को शिक्षा के माध्यम से आगे कैसे बढ़ाया जाए इसको लेकर शिक्षक शिक्षिकाओं से सुझाव लिया। बैठक में शिक्षकों ने छात्र छात्राओं को और भी बेहतर सुविधा संस्कार और खेल के प्रति आगे बढ़ाने के लिए संकल्प लिया। डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कहाकि छात्र छात्राओं को बेहतर शिक्षा संस्कार और खेल के प्रति आगे बढ़ाने के लिए विद्यालय प्रबंध तंत्र हमेशा तत्पर है। छात्र-छात्राएं हर बोर्ड परीक्षा में जनपद ही नहीं बल्कि पूरे मंडल में विद्यालय का नाम रोशन करते हैं। छात्र छात्राओं को बेहतर शिक्षा संस्कार और खेल के माध्यम से आगे बढ़ाने के लिए हर सुविधाएं छात्र छात्राओं को दी जाती है छात्र छात्राओं को बेहतर शिक्षा के माध्यम से उनके भविष्य को संवारा जा रहा है। बैठक का संचालन प्रधानाचार्य रविनेश श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर प्रबंध निदेशिका सविता चतुर्वेदी, उप प्रधानाचार्य शरद त्रिपाठी, नितेश द्विवेदी, आशुतोष पांडेय, अशोक चौबे, तपस्या रानी सिंह, बबिता त्रिपाठी समेत अन्य मौजूद रहे।















