बच्चों ने सोशल मीडिया को बनाया अपनी कला का केन्द्र

बच्चों ने सोशल मीडिया को बनाया अपनी कला का केन्द्र

उत्तर प्रदेश/गोररवपुर

वर्तमान में सोशल मीडिया एक सशक्त माध्यम बन चुका है। युवाओं व बच्चों ने इसे हथियार बनाकर अपने शौक और कला को एक नई दिशा दी है। इसी को युवाओं व बच्चों ने रोजगार का माध्यम भी बना लिया। सोशल मीडिया में एक अलग पहचान रखने वाले युवाओं ने अपने आप को साबित करके दिखाया है। कहना है कि कुछ करने का जज्बा हो तो मंजिलें आसान हो जाती है। इसमें सबसे ज्यादा मदद सोशल मीडिया करता है।

बच्चों ने बनाया सोशल मीडिया पर अपनी पहचान

निक्कू और नैंसी कक्षा दो के बच्चे हैं जो करीब दो वर्षों से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर है बहुत से बच्चे ऐसे हैं कि अपना मन खेलने कूदने व और भी जगह लगाते हैं सोशल मीडिया के सहारे हम दो बहने इसी तरह बाहर की दुनिया से जुड़े हुए हैं और अच्छा लगता है। हम दो बहनों का एक साथ कई सारे वीडियो बनाया है।

वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें

https://youtube.com/@nikunancykidunia

Previous articleसावन की परंपरा को आज भी जिंदा रखे हुए हैं नेवास की “बेटियां”
Next articleबेहतर संस्कार व खेल के माध्यम से पठन पाठन पर जोर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here