त्योहारों पर चाक-चौबंद सुरक्षा: डीएम-एसएसपी की आयोजकों संग बैठक, पैदल गश्त.
गोरखपुर। दुर्गा पूजा, रामलीला और रावण दहन जैसे आयोजनों को शांतिपूर्ण व सुरक्षित बनाने के लिए प्रशासन व पुलिस सक्रिय है। शनिवार को जिलाधिकारी दीपक मीणा और एसएसपी राज करन नय्यर ने चौरीचौरा सर्किल के पिपराईच थाने पर बैठक की। इसमें पिपराईच, झंगहा और गुलरिहा थाना क्षेत्रों के दुर्गा पूजा पंडाल, रामलीला व रावण दहन आयोजकों व जुलूस संयोजकों ने हिस्सा लिया।
आयोजकों ने व्यवस्थागत चुनौतियां व समस्याएं रखीं, जिन्हें सुनकर डीएम व एसएसपी ने तत्काल समाधान के निर्देश दिए। बैठक के बाद अधिकारियों ने पैदल गश्त कर जनता में सुरक्षा का भरोसा जगाया। डीएम दीपक मीणा ने कहा, “त्योहार समाज को जोड़ते हैं। प्रशासन सुनिश्चित करेगा कि आयोजन सौहार्दपूर्ण हों। आयोजक नियमों का पालन करें।”
एसएसपी राज करन नय्यर ने कहा, “पुलिस हर नागरिक के साथ है। त्योहारों पर सुरक्षा पुख्ता है। अफवाहों पर ध्यान न दें, तुरंत सूचना दें। हमारी टीमें 24 घंटे तैयार हैं।” आयोजकों ने प्रशासन की पहल का स्वागत किया और कहा, “समस्याओं का समाधान व पैदल गश्त से सुरक्षा का भरोसा मिला। आयोजन शांतिपूर्ण होंगे।”
बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी, थानाध्यक्ष पिपराईच सहित पुलिस-प्रशासन के कर्मचारी मौजूद रहे। आयोजकों ने डीएम व एसएसपी का आभार जताया। यह प्रयास त्योहारों को सुरक्षित व सौहार्दपूर्ण बनाने में महत्वपूर्ण है।