मिशन शक्ति 5.0: कुशीनगर में मातृ-शिशु वार्ड का शुभारंभ, सामूहिक विवाह से बनी सामाजिक समरसता
कुशीनगर। मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत शनिवार को कुशीनगर में महिलाओं की सुरक्षा, सशक्तिकरण और कल्याण के लिए विविध कार्यक्रम आयोजित हुए। मण्डलायुक्त अनिल ढींगरा, डीआईजी शिवासिम्पी चनप्पा, जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर और पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने सक्रिय भागीदारी निभाई।
थाना कसया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में नवनिर्मित मातृ-शिशु (एमसी) वार्ड का शुभारंभ मण्डलायुक्त और डीआईजी ने संयुक्त रूप से किया। जिलाधिकारी, एसपी व चिकित्सा विभाग की टीम मौजूद रही। अधिकारियों ने कहा कि यह वार्ड अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ मातृ-शिशु स्वास्थ्य देखभाल को सुदृढ़ करेगा, जो मिशन शक्ति की प्राथमिकता है।
मालती देवी इंटर कॉलेज, कसया में समाज कल्याण विभाग ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित किया। इसमें कई जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ। नवविवाहित जोड़ों को सरकार की ओर से उपहार, प्रमाण-पत्र और शुभकामनाएं दी गईं। अधिकारियों ने कहा कि यह आयोजन सामाजिक समरसता को बढ़ाता है और गरीब-वंचित वर्ग को सम्मान के साथ नया जीवन शुरू करने का अवसर देता है।
ये कार्यक्रम मिशन शक्ति 5.0 के तहत महिलाओं की सुरक्षा, स्वास्थ्य और सशक्तिकरण को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण हैं। कुशीनगर में यह प्रयास सामाजिक बदलाव और समरसता की दिशा में मील का पत्थर साबित हो रहा है।