गोरक्षपीठ में शारदीय नवरात्रि का भव्य शुभारंभ, सीएम योगी ने की कलश स्थापना

गोरक्षपीठ में शारदीय नवरात्रि का भव्य शुभारंभ, सीएम योगी ने की कलश स्थापना

गोरखपुर। शारदीय नवरात्रि के प्रथम दिन सोमवार को गोरक्षपीठ में मां जगतजननी की उपासना के विशेष अनुष्ठान का भव्य शुभारंभ हुआ। गोरक्षपीठाधीश्वर व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर परिसर के शक्तिपीठ में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विधि-विधान से कलश स्थापना की। उन्होंने मां शैलपुत्री की पूजा-अर्चना, आरती और श्रीमददेवीभागवत व श्रीदुर्गासप्तशती के पाठ का शुभारंभ किया। अनुष्ठान मां जगदम्बा की आराधना, देवी पाठ और क्षमा प्रार्थना के साथ संपन्न हुआ।

इससे पहले, मंदिर परिसर में भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई। प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ की अगुवाई में साधु-संतों ने परंपरागत वाद्ययंत्रों घंट-घड़ियाल, तुरही, शंख की ध्वनियों और मां दुर्गा के जयघोष के बीच भीम सरोवर की परिक्रमा की। इसके बाद सीएम योगी ने जल से भरा कलश उठाकर शक्तिपीठ के गर्भगृह में वरुण देवता का आह्वान कर स्थापित किया। उन्होंने मां दुर्गा, भगवान शिव और गुरु गोरखनाथ के शस्त्र त्रिशूल को प्रतिष्ठित कर गौरी-गणेश की आराधना भी की। 

सीएम योगी ने प्रार्थना की कि मां जगदम्बा का आशीर्वाद चराचर जगत पर बना रहे और विश्व में शांति, सद्भाव व सुख-समृद्धि बनी रहे। इस अवसर पर मंदिर परिसर भक्तों के जयघोष से गूंज उठा। यह अनुष्ठान गोरक्षपीठ की आध्यात्मिक परंपरा और लोक कल्याण की भावना को दर्शाता है।

Previous articleमिशन शक्ति 5.0: डीआईजी गोरखपुर ने बलदेव प्लाजा में महिलाओं को किया जागरूक।
Next articleसिकरीगंज हादसा: पानी भरे गड्ढे में डूबने से दो बच्चों की मौत, गांव में मातम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here