मंडलीय उप निदेशक की सख्ती: सुकरौली ब्लॉक में RRC सेंटर की खराब गुणवत्ता और सामुदायिक शौचालय की गंदगी पर जताई नाराजगी।
गोरखपुर। मंडलीय उप निदेशक (पंचायत) हिमांशु शेखर ठाकुर ने सुकरौली ब्लॉक के ग्राम सुबोधिया खुर्द का औचक निरीक्षण कर स्वच्छता और निर्माण कार्यों की हकीकत सामने लाई। निरीक्षण के दौरान रिसोर्स रिकवरी सेंटर (RRC) के निर्माण में गुणवत्ता मानकों की अनदेखी और सामुदायिक शौचालय में गंदगी का आलम देखकर उन्होंने कड़ी नाराजगी जताई।
उप निदेशक ने पाया कि RRC सेंटर का निर्माण तय मानकों के विपरीत है, जिसे तत्काल ठीक कर संचालित करने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्राम पंचायत सचिव और प्रधान को घर-घर से कूड़ा एकत्र कर RRC सेंटर पर व्यवस्थित करने और उसकी बिक्री सुनिश्चित करने का आदेश दिया। सामुदायिक शौचालय की स्थिति और भी चिंताजनक थी, जहां पुरुष शौचालय बंद पाया गया, जबकि महिला शौचालय खुला था, लेकिन गंदगी से भरा हुआ। ठाकुर ने शौचालय की नियमित साफ-सफाई पर जोर देते हुए कहा कि इसे सभी के लिए उपयोगी और सुगम बनाया जाए, ताकि स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़े।
उन्होंने डेंगू जैसी बीमारियों से बचाव के लिए ग्रामीणों को जागरूक करने पर भी बल दिया। उप निदेशक ने स्पष्ट चेतावनी दी कि स्वच्छता और निर्माण कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ग्राम पंचायत को तत्काल सुधार के लिए कदम उठाने को कहा गया, ताकि ग्रामीणों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें।
निरीक्षण के दौरान DPRC प्रबंधक ब्रजेश नाथ तिवारी, DIPM दिनेश चौधरी, पंकज श्रीवास्तव, बलराम और कई ग्रामवासी मौजूद रहे। इस औचक निरीक्षण ने स्थानीय प्रशासन और ग्राम पंचायत की जिम्मेदारियों पर सवाल उठाए हैं। ग्रामीणों को उम्मीद है कि उप निदेशक की सख्ती से स्वच्छता और सुविधाओं में सुधार होगा, जिससे गांव का माहौल स्वस्थ और स्वच्छ बनेगा।