पीईटी-2025: रायबरेली में 6-7 सितंबर को 23 केंद्रों पर नकलविहीन परीक्षा

पीईटी-2025: रायबरेली में 6-7 सितंबर को 23 केंद्रों पर नकलविहीन परीक्षा

रायबरेली। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा (पीईटी)-2025 को निर्विघ्न और नकलविहीन कराने के लिए जिलाधिकारी हर्षिता माथुर और पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक संपन्न हुई। डीएम ने 6 और 7 सितंबर को जनपद के 23 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होने वाली इस परीक्षा को शांतिपूर्ण और पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने के लिए कड़े दिशा-निर्देश जारी किए।

परीक्षा दो पालियों में होगी: प्रथम पाली सुबह 10:00 से 12:00 बजे और द्वितीय पाली दोपहर 3:00 से 5:00 बजे तक। कुल 39,552 अभ्यर्थी चार पालियों में परीक्षा देंगे। डीएम ने निर्देश दिए कि सभी केंद्रों पर सेक्टर मजिस्ट्रेट, पर्यवेक्षक, और स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए जाएं। मोबाइल, लैपटॉप, कैलकुलेटर, और इलेक्ट्रॉनिक घड़ियों जैसे सभी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। 

डीएम ने केंद्रों पर साफ-सफाई, पेयजल, बिजली, और शौचालय की व्यवस्था पहले से सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने केंद्र व्यवस्थापकों, पर्यवेक्षकों, और अन्य कर्मचारियों को समय पर उपस्थित रहकर आयोग के दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करने का आदेश दिया। किसी भी लापरवाही पर कठोर कार्रवाई की चेतावनी दी गई। 

पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह ने पर्याप्त पुलिस बल तैनात करने और ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रखने के निर्देश दिए ताकि परीक्षा में कोई व्यवधान न हो। बैठक में एडीएम प्रशासन सिद्धार्थ, जिला विद्यालय निरीक्षक संजीव सिंह, और संबंधित अधिकारी मौजूद रहे। यह आयोजन रायबरेली में निष्पक्ष और व्यवस्थित परीक्षा प्रक्रिया की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।

Previous articleकोतवाली पुलिस ने ई-रिक्सा बैटरी और मोटरसाइकिल चोरी के अभियुक्त को किया गिरफ्तार।
Next articleपुलिस मुठभेड़ में 25,000 रुपये का इनामी दुष्कर्मी गिरफ्तार।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here