पुलिस मुठभेड़ में 25,000 रुपये का इनामी दुष्कर्मी गिरफ्तार।
सोनभद्र। रॉबर्ट्सगंज थाना पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म के मामले में 25,000 रुपये के इनामी वांछित अभियुक्त को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया। अभियुक्त के कब्जे से एक देशी तमंचा (.315 बोर) और एक खोखा कारतूस (.315 बोर) बरामद किया गया।
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत रॉबर्ट्सगंज पुलिस और स्वाट टीम ने 17 जून 2025 को हिनौता रोड के पास मुठभेड़ के दौरान अभियुक्त को धर दबोचा। पुलिस को सूचना मिली थी कि अभियुक्त, जो एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म के मामले में वांछित था, हिनौता रोड से गुजर रहा है।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने क्षेत्र में घेराबंदी की। अभियुक्त ने पुलिस को देखकर भागने की कोशिश की और फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने उसे घेर लिया, जिसके बाद वह हथियार सहित पकड़ा गया। अभियुक्त के खिलाफ थाना रॉबर्ट्सगंज में दुष्कर्म और आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
गिरफ्तारी करने वाली टीम
उपनिरीक्षक राजेश सिंह, स्वाट प्रभारी अनिल कुमार, कांस्टेबल रविंद्र यादव, और अन्य पुलिसकर्मियों ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया। अभियुक्त को न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।