कोतवाली पुलिस ने ई-रिक्सा बैटरी और मोटरसाइकिल चोरी के अभियुक्त को किया गिरफ्तार।

 कोतवाली पुलिस ने ई-रिक्सा बैटरी और मोटरसाइकिल चोरी के अभियुक्त को किया गिरफ्तार।

बस्ती: थाना कोतवाली पुलिस ने चोरी के मामले में वांछित अभियुक्त विनायक गुप्ता उर्फ प्रिन्स (19 वर्ष, पुत्र रामसुध गुप्ता, निवासी रौता, भारत पेट्रोल पंप के सामने, थाना कोतवाली) को गिरफ्तार किया। यह गिरफ्तारी 2 सितंबर 2025 को सुबह 4:50 बजे रामपुर मोड़, कैली रोड पर की गई। अभियुक्त के कब्जे से एक चोरी की ई-रिक्सा बैटरी, एक चोरी की मोटरसाइकिल, और एक 315 बोर का तमंचा बरामद हुआ। 

अभियुक्त मुकदमा संख्या 286/25, 296/25, 309/25, 311/25, 313/25 के तहत धारा 35(1) बीएनएसएस, 317(2), 303(2), 324(4) बीएनएस में वांछित था। बरामदगी के आधार पर नए मुकदमे (317/25: धारा 35(1) बीएनएसएस, 317(2), 319(2), 318(2), 336(3), 338 बीएनएस और 318/25: धारा 3/25 आर्म्स एक्ट) दर्ज किए गए। पुलिस ने नियमानुसार विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। 

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम:

प्रभारी निरीक्षक: दिनेश चंद चौधरी उपनिरीक्षक: रामअशोक यादव (चौकी प्रभारी सोनुपार), कामेश्वर मिश्रा (चौकी प्रभारी सदर अस्पताल), पवन कुमार मौर्य, राजेंद्र यादव कांस्टेबल: अरुण शर्मा, अनुनय सिंह, संतोष यादव

Previous articleदिशा समिति की बैठक में केंद्रीय मंत्री कमलेश पासवान ने दिए निर्देश।
Next articleपीईटी-2025: रायबरेली में 6-7 सितंबर को 23 केंद्रों पर नकलविहीन परीक्षा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here