दिशा समिति की बैठक में केंद्रीय मंत्री कमलेश पासवान ने दिए निर्देश।

दिशा समिति की बैठक में केंद्रीय मंत्री कमलेश पासवान ने दिए निर्देश।

गोरखपुर। जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण (दिशा) समिति की बैठक मंगलवार को एनेक्सी सभागार में केंद्रीय ग्राम विकास राज्य मंत्री व बांसगांव सांसद कमलेश पासवान की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में जिले के विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। केंद्रीय मंत्री ने विकास योजनाओं के त्वरित और गुणवत्तापूर्ण कार्यान्वयन पर जोर दिया।

बैठक में एमएलसी देवेंद्र प्रताप सिंह, विधायक ग्रामीण विपिन सिंह, विधायक चौरी चौरा श्रवण निषाद, विधायक पिपराइच महेंद्र पाल सिंह, विधायक सहजनवा प्रदीप शुक्ला, और विधायक चिल्लूपार राजेश त्रिपाठी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी दीपक मीणा, मुख्य विकास अधिकारी शाश्वत त्रिपुरारी, जिला विकास अधिकारी राजमणि वर्मा सहित जिले के सभी विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

कमलेश पासवान ने अधिकारियों को योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन, समयबद्ध निष्पादन और जनता की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए निर्देशित किया। बैठक में ग्रामीण विकास, बुनियादी ढांचे, और कल्याणकारी योजनाओं पर चर्चा हुई, जिसमें पारदर्शिता और जवाबदेही पर विशेष ध्यान दिया गया। यह कदम जिले में विकास कार्यों को गति देने और जनता को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने की दिशा में महत्वपूर्ण है। 

Previous articleमिशन शक्ति के तहत SP ने छात्राओं को किया सशक्त, सुरक्षा के लिए उठाए बड़े कदम
Next articleकोतवाली पुलिस ने ई-रिक्सा बैटरी और मोटरसाइकिल चोरी के अभियुक्त को किया गिरफ्तार।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here