मिशन शक्ति के तहत SP ने छात्राओं को किया सशक्त, सुरक्षा के लिए उठाए बड़े कदम
कुशीनगर: पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने “मिशन शक्ति अभियान” के तहत छात्राओं को महिला सशक्तिकरण और सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान उन्होंने बालिकाओं को उनके कानूनी अधिकार, सरकारी योजनाएं, और आपातकालीन हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी, ताकि वे किसी भी संकट में त्वरित सहायता प्राप्त कर सकें।
कार्यक्रम में SP ने छात्राओं को आत्मरक्षा (सेल्फ डिफेंस) के गुर सिखाए और विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों जैसे वूमेन पावर लाइन (1090), महिला हेल्पलाइन (181), मुख्यमंत्री हेल्पलाइन (1076), पुलिस आपातकालीन सेवा (112), और चाइल्ड लाइन (1098) के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कॉलेज परिसर में पुलिस चेकपोस्ट स्थापित करने और स्कूल-कॉलेज के बाहर CCTV कैमरे लगाने के निर्देश दिए। साथ ही, छुट्टी के समय बेवजह घूमने वालों पर नजर रखने के लिए क्विक रिएक्शन टीम (QRT) गठित करने और सड़कों पर बैरियर लगाने का आदेश दिया, ताकि तेज रफ्तार वाहनों पर अंकुश लगाया जा सके।
SP ने अभिभावकों और स्थानीय लोगों से किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तत्काल सूचना पुलिस को देने की अपील की। इस अभियान ने छात्राओं में आत्मविश्वास जगाने के साथ-साथ समाज में महिला सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने का कार्य किया। पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के लिए निर्देशित करते हुए अभियान को निरंतर जारी रखने का संकल्प लिया।