पुलिस अधीक्षक और प्रभारी निरीक्षक ने खलीलाबाद में की पैदल गश्त।

 पुलिस अधीक्षक और प्रभारी निरीक्षक ने खलीलाबाद में की पैदल गश्त।

संतकबीरनगर: पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना और प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पंकज पाण्डेय ने आगामी त्योहारों को ध्यान में रखते हुए थाना कोतवाली खलीलाबाद के अंतर्गत शहर खलीलाबाद में पैदल गश्त की। यह गश्त कानून-व्यवस्था बनाए रखने और त्योहारी सीजन में सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई। 

पैदल गश्त के दौरान पुलिस अधीक्षक और प्रभारी निरीक्षक ने शहर के प्रमुख क्षेत्रों का जायजा लिया और स्थानीय लोगों से बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने पुलिस बल को सतर्क रहने और संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए। यह कदम शांतिपूर्ण त्योहार मनाने और आमजन को सुरक्षा का एहसास दिलाने के लिए उठाया गया। 

पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना ने कहा कि त्योहारी मौसम में शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करना पुलिस की प्राथमिकता है। गश्त के दौरान स्थानीय व्यापारियों और नागरिकों से शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने में सहयोग की अपील की गई।

Previous articleनगर पुलिस ने फर्जी जमीन खरीद-फरोख्त के इनामिया जालसाज को किया गिरफ्तार।
Next articleमिशन शक्ति के तहत SP ने छात्राओं को किया सशक्त, सुरक्षा के लिए उठाए बड़े कदम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here