नगर पुलिस ने फर्जी जमीन खरीद-फरोख्त के इनामिया जालसाज को किया गिरफ्तार।

 नगर पुलिस ने फर्जी जमीन खरीद-फरोख्त के इनामिया जालसाज को किया गिरफ्तार।

बस्ती: थाना नगर पुलिस ने 1 सितंबर 2025 को फर्जी जमीन खरीद-फरोख्त के मामले में 10,000 रुपये के इनामिया वांछित जालसाज अजय कुमार (पुत्र रामतौल, निवासी मदनपुरा, थाना कप्तानगंज, जनपद बस्ती) को राजकोट तिराहे के पास सुबह 10:40 बजे गिरफ्तार किया। यह गिरफ्तारी मुकदमा संख्या 168/2025, धारा 319(2)/318(4)/338/336(3)/340(2)/61(2)/3(5) बीएनएस के तहत की गई। 

पुलिस के अनुसार, अजय कुमार जालसाजी, षड्यंत्र, और धोखाधड़ी के जरिए कूटरचित दस्तावेज तैयार कर फर्जी जमीन खरीद-फरोख्त में माहिर है। विवेचना, पूछताछ, और सीडीआर विश्लेषण से पता चला कि अजय कुमार और उसके साथी ग्राहकों को चिह्नित करते थे। अजय कुमार क्रेता के साथ जमीन का रेट तय करता था, जबकि अन्य नामजद अभियुक्त फर्जी कागजात तैयार कर बैनामा करते थे। यह गिरोह सुनियोजित तरीके से काम करता था, जिसमें अलग-अलग टीमें विभिन्न कार्यों में सहयोग करती थीं ताकि पकड़े न जाएं। 

पूर्व में इस गिरोह के अन्य सदस्यों मनोज कुमार (सोढ़री, थाना लालगंज), सुशील कुमार वर्मा (भोपालपुर, थाना कप्तानगंज), उमेश कुमार चौधरी (मडवा नगर, थाना कोतवाली), उमेश कुमार (मोतीपुरवा, थाना सफदरगंज, बाराबंकी), और बाबूराम (हसनापुर, थाना मसौली, बाराबंकी) को नगर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था। 

गिरफ्तार अजय कुमार के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई कर उसे माननीय न्यायालय में पेश किया गया। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष विश्व मोहन राय, उपनिरीक्षक रामेश्वर सिंह, और कांस्टेबल वीरेंद्र यादव शामिल थे। यह कार्रवाई फर्जी जमीन सौदों पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा है।

Previous articleपुरानी बस्ती पुलिस ने धर्मांतरण मामले में चार अभियुक्तों को किया गिरफ्तार।
Next articleपुलिस अधीक्षक और प्रभारी निरीक्षक ने खलीलाबाद में की पैदल गश्त।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here