पुरानी बस्ती पुलिस ने धर्मांतरण मामले में चार अभियुक्तों को किया गिरफ्तार।

 पुरानी बस्ती पुलिस ने धर्मांतरण मामले में चार अभियुक्तों को किया गिरफ्तार।

बस्ती: थाना पुरानी बस्ती पुलिस ने धर्मांतरण के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई 1 सितंबर 2025 को मुकदमा संख्या 160/2025, धारा 302 बीएनएस और उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम की धारा 3, 5(1) के तहत दर्ज मामले के आधार पर की गई। 

गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान शिवशंकर (पुत्र रामप्रसाद, बडेबन, थाना कोतवाली), हरिहर (पुत्र लक्ष्मीनाथ, बडेबन, थाना कोतवाली), अम्बिका प्रसाद (पुत्र रामसुआरथ, बानगड़, थाना वाल्टरगंज), और दुर्गावती (पत्नी शन्नी, परसा जाफर, थाना मुण्डेरवा) के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके पास से 103 छोटी और 11 बड़ी बाइबल, एक लकड़ी का क्रॉस (ईसाई धर्म का प्रतीक), 7 कटे हुए कलावे, 1 राखी, और हिंदू देवी-देवताओं के अपमानजनक 5 फोटो बरामद किए। 

पुलिस के अनुसार, अभियुक्त ईसाई धर्म का प्रचार-प्रसार कर लोगों को धर्मांतरण के लिए उकसा रहे थे। पूछताछ में अभियुक्तों ने अपना अपराध स्वीकार किया। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष महेश सिंह, उपनिरीक्षक शैलेन्द्र शुक्ल, ओमप्रकाश मिश्र, हेड कांस्टेबल रामसुरेश यादव, शत्रुघ्न मद्देशिया, शिब्बन लाल, कांस्टेबल गजेंद्र प्रताप सिंह, राजन गौड़, और महिला कांस्टेबल रूपम सिंह व पूजा शामिल थे। 

पुलिस ने नियमानुसार हिरासत में लेकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। यह कार्रवाई क्षेत्र में अवैध धर्मांतरण पर नकेल कसने के लिए चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा है।

Previous articleडीएम ने किया कम्पोजिट विद्यालय डारीडीहा का आकस्मिक निरीक्षण
Next articleनगर पुलिस ने फर्जी जमीन खरीद-फरोख्त के इनामिया जालसाज को किया गिरफ्तार।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here