पुलिस मुठभेड़ में ₹25,000 के इनामी बदमाश जुल्फीकार और असलम घायल, गिरफ्तार।

 पुलिस मुठभेड़ में ₹25,000 के इनामी बदमाश जुल्फीकार और असलम घायल, गिरफ्तार।

कुशीनगर। रामकोला थाना क्षेत्र में 1 सितंबर 2025 को पुलिस मुठभेड़ में ₹25,000 के इनामी दो बदमाशों, जुल्फीकार (पुत्र इसहाक) और असलम (पुत्र मेधु), दोनों निवासी मोरवन बड़का टोला, को गोली लगने से घायल होने के बाद गिरफ्तार किया गया। दोनों स्कूल-कॉलेज के बाहर छेड़खानी, छींटाकशी और कथित लव जिहाद की घटनाओं में शामिल थे। इनके खिलाफ थाना रामकोला में मुकदमा संख्या 371/2025, धारा 74, 78, 296, 351(3) BNS दर्ज था। 

पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा के निर्देश पर चार पुलिस टीमों का गठन किया गया था। कुसुमहा पुलिया के पास चेकिंग के दौरान मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में दोनों घायल हो गए। उनके कब्जे से दो .315 बोर तमंचे, पांच जिंदा कारतूस, दो खोखा कारतूस, एक बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल और ₹1100 नकद बरामद हुए। घायलों को पुलिस अभिरक्षा में अस्पताल भेजा गया। 

गिरफ्तार करने वाली टीमें: प्रभारी निरीक्षक राज प्रकाश सिंह (रामकोला), अमित कुमार शर्मा (कसया), गिरिजेश उपाध्याय (खड्डा), चन्द्रभूषण प्रजापति (कप्तानगंज), आशुतोष सिंह (स्वाट), मनोज कुमार पंत (साइबर सेल), और दीपक कुमार सिंह (नेबुआ नौरंगिया)। 

Previous articleतिवारीपुर थानेदार और सूर्यविहार चौकी प्रभारी निलंबित: गंभीर शिकायत पर लापरवाही बनी वजह
Next articleसीसीटीएनएस से चिह्नित 120 अपराधियों पर पुलिस की पैनी नजर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here