तिवारीपुर थानेदार और सूर्यविहार चौकी प्रभारी निलंबित: गंभीर शिकायत पर लापरवाही बनी वजह
गोरखपुर। गंभीर शिकायत को हल्के में लेने की सजा तिवारीपुर थानेदार गौरव वर्मा और सूर्यविहार चौकी प्रभारी अखिलेश त्रिपाठी को भुगतनी पड़ी। एसएसपी राजकरन नय्यर ने दोनों को निलंबित कर दिया। एसपी सिटी अभिनव त्यागी की जांच रिपोर्ट में लापरवाही उजागर होने के बाद यह कार्रवाई हुई। एसओजी प्रभारी सूरज सिंह को तिवारीपुर का नया थानेदार नियुक्त किया गया है।
मामला सूर्यविहार कॉलोनी का है, जहां रोशनी मौर्या अपनी बहन और 17 वर्षीय बेटी पूजा के साथ किराए पर रहती हैं। 24 अगस्त, 2025 की शाम 5 बजे पड़ोसियों शिब्बू और शबनम ने अपने साथियों के साथ कपड़े धोने और सफाई को लेकर पूजा पर हमला किया। मारपीट में पूजा की बायीं आंख की रोशनी चली गई। रोशनी ने बताया कि चौकी और थाने में शिकायत के बावजूद पुलिस ने आरोपियों का केवल शांतिभंग में चालान किया। जमानत पर छूटने के बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देने लगे।
आजिज आकर रोशनी ने उच्चाधिकारियों से शिकायत की। एसपी सिटी की जांच में थानेदार और चौकी प्रभारी की लापरवाही सामने आई। उन्होंने गंभीर मामले को हल्के में लिया और उचित कार्रवाई नहीं की। रविवार को एसएसपी ने दोनों को निलंबित कर दिया। जांच शुरू होने पर तिवारीपुर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी शिब्बू, शबनम समेत चार लोगों को हत्या के प्रयास के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
यह कार्रवाई पुलिस की जवाबदेही और गंभीर अपराधों के प्रति सख्ती को दर्शाती है। स्थानीय लोगों ने इस कदम की सराहना की, लेकिन साथ ही पुलिस से भविष्य में ऐसी लापरवाही न दोहराने की अपेक्षा जताई। मामले की गहन जांच जारी है।