ट्रेन से शराब तस्करी का भंडाफोड़, अंतरप्रांतीय तस्कर गिरफ्तार

 ट्रेन से शराब तस्करी का भंडाफोड़, अंतरप्रांतीय तस्कर गिरफ्तार

गोरखपुर। गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर जीआरपी (रेलवे सुरक्षा बल) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक अंतरप्रांतीय शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार सिंह के नेतृत्व में जीआरपी की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की और भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की। इस कार्रवाई से तस्करों में हड़कंप मच गया है।

जानकारी के अनुसार, जीआरपी को सूचना मिली थी कि एक तस्कर ट्रेन के जरिए अवैध शराब की खेप बिहार ले जा रहा है, जहां शराबबंदी लागू है। प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार सिंह ने तत्काल एक टीम गठित की और गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर सघन तलाशी अभियान चलाया। चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा गया, जिसके पास से बड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब की बोतलें बरामद हुईं। तस्कर की पहचान अंतरप्रांतीय शराब तस्करी गिरोह से जुड़े व्यक्ति के रूप में हुई।

पूछताछ में तस्कर ने बताया कि वह शराब को ट्रेन के सामान्य डिब्बों में छिपाकर बिहार में ऊंचे दामों पर बेचने की योजना बना रहा था। जीआरपी ने बरामद शराब और तस्कर को हिरासत में ले लिया और आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार सिंह ने कहा कि रेलवे स्टेशनों पर शराब तस्करी रोकने के लिए सतर्कता अभियान जारी रहेगा। यह कार्रवाई गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर तस्करी के खिलाफ जीआरपी की प्रभावी रणनीति को दर्शाती है। 

Previous articleआत्मदाह का विचार, सात साल का संघर्ष’: पवन सिंह की पत्नी ज्योति ने लगाए गंभीर आरोप।
Next articleविरासत गलियारे के लिए मकान-दुकान मालिक रजिस्ट्री को तैयार, विकास कार्यों को मिलेगी गति

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here