एडीजी जोन ने दिए निर्देश, चिन्हित अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करें
गोरखपुर। अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) गोरखपुर जोन मुथा अशोक जैन ने जोन के पुलिस महानिरीक्षक, उपमहानिरीक्षक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और पुलिस अधीक्षकों के साथ गूगल मीट के माध्यम से गोष्ठी आयोजित की। इस दौरान आगामी त्योहारों गणेश चतुर्थी, अनंत चतुर्दशी, बरावफात, दशहरा और दुर्गा पूजा के मद्देनजर तैयारियों की गहन समीक्षा की गई। त्योहारों को शांतिपूर्ण और सकुशल संपन्न कराने के लिए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी किए गए।
एडीजी जैन ने सीसीटीएनएस-15 के तहत थाना स्तर पर चिन्हित अपराधियों के खिलाफ प्रभावी और त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस की सक्रियता पर जोर देते हुए कहा कि थानों को अपराधियों पर नकेल कसने के लिए रणनीतिक कदम उठाने चाहिए। साथ ही, यूपी-112 की कार्यप्रणाली पर विस्तृत चर्चा हुई, जिसमें पीआरवी (पुलिस रिस्पॉन्स व्हीकल) को इवेंट मिलने पर तुरंत मौके पर पहुंचकर रिस्पॉन्स टाइम में सुधार और गुणवत्तापूर्ण कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
एडीजी ने पुलिस अधिकारियों को त्योहारी सीजन में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने, भीड़ प्रबंधन, और संवेदनशील क्षेत्रों पर विशेष निगरानी रखने के लिए कहा। यह गोष्ठी जोन में अपराध नियंत्रण और त्योहारों के दौरान शांति बनाए रखने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम रही।