सदर तहसील समाधान दिवस में 58 फरियादियों की सुनवाई, 4 समस्याओं का त्वरित निस्तारण
जमीन विवाद, पारिवारिक मामले और मुआवजा मांग प्रमुख मुद्दे
एसडीएम दीपक गुप्ता ने दिए त्वरित कार्रवाई के निर्देश
लावारिस वाहनों पर सख्ती का आग्रह
गोरखपुर। सोमवार। सदर तहसील सभागार में एसडीएम दीपक कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में विभिन्न समस्याओं को लेकर 58 फरियादी पहुंचे। एसडीएम ने सभी की शिकायतें सुनीं और संबंधित अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। चार मामलों का मौके पर ही समाधान कर दिया गया, जबकि शेष प्रकरणों को समयबद्ध निपटारे के लिए भेजा गया।
समाधान दिवस में सिंघावल की उर्मिला देवी ने बताया कि 2009 में बडहरा के गाटा संख्या 815 में देवनाथ से खरीदी जमीन पर वे काबिज हैं, लेकिन अनिरुद्ध द्वारा मुरारी लाल गुप्ता से रजिस्ट्री कराकर उन्हें परेशान किया जा रहा है। सिहोरवा के अत्रिमूनी ने खतौनी में नाम सुधार की मांग की, क्योंकि उनका नाम अलीमुनी दर्ज हो गया। झरना टोला की पार्षद माया देवी ने देर रात मोहल्ले में घूमने वाली लावारिस गाड़ियों पर कार्रवाई की मांग की, ताकि संभावित घटनाओं को रोका जा सके। बसंतपुर की माधुरी ने अपने बेटे की हत्या का मामला उठाया, जो 18 नवंबर 2023 को खेत में बुवाई के लिए गया था और 26 नवंबर को अहिरौली थाना क्षेत्र में उसका शव बरामद हुआ। अनुसूचित जाति से ताल्लुक रखने वाली माधुरी ने हत्यारों की गिरफ्तारी और मुआवजे की मांग की।
अधिकांश शिकायतें पारिवारिक और जमीनी विवादों से संबंधित थीं। एसडीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी प्रकरणों का निस्तारण पारदर्शी और समयबद्ध ढंग से हो। उन्होंने पिछले समाधान दिवसों के प्रार्थना पत्रों की प्रगति की भी समीक्षा की।
आयोजन में नायब तहसीलदार अरविंद नाथ पांडे, आकांक्षा पासवान, नीरू सिंह, राकेश शुक्ला, कानूनगो, लेखपाल और संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।