राजकीय इंटर कॉलेज पचमोहनी में साइबर जागरूकता कार्यशाला
सिद्धार्थनगर: , बुधवार थाना खेसरहा पुलिस ने राजकीय इंटर कॉलेज पचमोहनी में साइबर जागरूकता और डिजिटल वॉरियर कार्यशाला का आयोजन किया। पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक महाजन के “साइबर अपराध सुरक्षा जागरूकता अभियान” निर्देशों के तहत अपर पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार प्रसाद और क्षेत्राधिकारी बांसी पवीन प्रकाश के कुशल पर्यवेक्षण में यह कार्यक्रम आयोजित हुआ। थानाध्यक्ष चंदन कुमार के निर्देशन में उपनिरीक्षक हरेन्द्र कुमार शुक्ल, चंद्रिका प्रसाद मौर्य, और कांस्टेबल अभिषेक कुमार मौर्य ने छात्र-छात्राओं को जागरूक किया।
कार्यशाला में साइबर अपराधों से बचाव के लिए उपयोगी जानकारी दी गई। बच्चों को सलाह दी गई कि वे अपना एटीएम किसी को न दें, बैंकिंग ऐप का प्रयोग सावधानी से करें, और अनजान लोगों के साथ ओटीपी का लेन-देन न करें। साथ ही, अनजान नंबर से आने वाले वीडियो कॉल रिसीव न करने और डीप फेक, डिजिटल अरेस्ट जैसे गंभीर मुद्दों से सावधान रहने की हिदायत दी गई। हेल्पलाइन नंबर 1930 के बारे में बताया गया, जिस पर साइबर फ्रॉड की शिकायत दर्ज की जा सकती है। इसके अलावा, थाने पर बने हेल्प डेस्क से सहायता लेने का विकल्प भी सुझाया गया। यह पहल छात्रों को डिजिटल दुनिया में सुरक्षित रखने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।