बकरीद के लिए गोण्डा पुलिस सजग, एसपी ने की पैदल गश्त।
गोण्डा: बकरीद पर्व के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने थाना कोतवाली नगर क्षेत्र में पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। संवेदनशील इलाकों, मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों, बाजारों और सार्वजनिक स्थलों पर पहुंचकर उन्होंने स्थानीय नागरिकों, व्यापारियों और दुकानदारों से बातचीत की, उन्हें सुरक्षा का भरोसा दिलाया और त्योहार को सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने की अपील की।
एसपी ने पुलिसकर्मियों को सतर्क रहकर गश्त करने, अफवाहों पर ध्यान न देने और क्षेत्र में भ्रमणशील रहने के निर्देश दिए। किसी भी अव्यवस्था से निपटने के लिए क्यूआरटी, पीआरवी, सीसीटीवी निगरानी और अन्य सुरक्षा संसाधनों को सक्रिय किया गया। संवेदनशील स्थानों पर विशेष सतर्कता के आदेश दिए गए। उन्होंने स्पष्ट किया कि खुले में कुर्बानी नहीं होगी; यह केवल चिह्नित स्थलों पर होगी। साथ ही, सार्वजनिक सड़कों पर नमाज़ नहीं पढ़ी जाएगी, इसके लिए मस्जिदें या निर्धारित ईदगाह का उपयोग होगा।
एसपी ने कहा कि शांति और सौहार्द बनाए रखने के लिए पुलिस प्रतिबद्ध है और असामाजिक तत्वों को बख्शा नहीं जाएगा। सोशल मीडिया पर नजर रखने के लिए विशेष टीम 24 घंटे सक्रिय है, और आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) मनोज कुमार रावत, क्षेत्राधिकारी नगर आनंद कुमार राय, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर सहित पुलिस बल मौजूद रहा।