गोण्डा पुलिस ने निभाया अभिभावक का फर्ज, पीड़ित बेटी की कराई धूमधाम से शादी।

गोण्डा पुलिस ने निभाया अभिभावक का फर्ज, पीड़ित बेटी की कराई धूमधाम से शादी।

 

गोण्डा: थाना उमरीबेगमगंज क्षेत्र के धन्नीपुरवा गांव में एक पीड़ित परिवार की बेटी की शादी गोण्डा पुलिस और उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने धूमधाम से संपन्न कराई। यह विवाह उस बेटी के लिए नई आशा बना, जिसके भाई शिवदीन की 24 अप्रैल 2025 को पासी गैंग के बदमाशों ने लूट के दौरान हत्या कर दी थी। इस घटना से परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर हो गई और बेटी की शादी टल गई थी। 

पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कई टीमें गठित कीं। चार बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया, और एक लाख के इनामी अपराधी सोनू पासी व ज्ञानचंद्र पासी को मुठभेड़ में ढेर किया गया। हत्या के बाद परिवार में भय और असुरक्षा के माहौल को देखते हुए एसपी ने सुरक्षा का भरोसा दिलाया और शादी की तैयारियां शुरू कराईं। 

एसपी विनीत जायसवाल और उनकी पत्नी डॉ. तन्वी जायसवाल ने बेटी को 1.51 लाख रुपये नकद, जेवर और घरेलू सामान भेंट कर आशीर्वाद दिया। पुलिस और एसटीएफ ने घराती की भूमिका निभाई, पंडाल सजवाया, भोजन की व्यवस्था की, और बारात का स्वागत किया। ब्लॉक प्रमुख और ग्राम प्रधान ने भी सहयोग दिया। सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही। 

एसपी ने कहा, “हमारा कर्तव्य सिर्फ अपराध रोकना नहीं, बल्कि पीड़ितों को संबल देना भी है।” इस आयोजन से गोण्डा पुलिस ने अपनी संवेदनशीलता और सामाजिक जिम्मेदारी का परिचय दिया, यह संदेश देते हुए कि वे जरूरतमंदों के साथ हमेशा खड़ी हैं।

Previous articleएसडीएम का सख्त निर्देश: 20 टीमें करेंगी असंतुष्ट प्रार्थना पत्रों की जांच।
Next articleडीआईजी ने गोरखपुर में पैदल गश्त कर दिलाया सुरक्षा का भरोसा।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here