ममता मेकओवर सैलून का शानदार शुभारंभ
सूर्या ग्रुप की निदेशिका सविता चतुर्वेदी ने फीता काटकर किया उद्घाटन
संतकबीरनगर
संतकबीरनगर में ममता मेकओवर सैलून का भव्य उद्घाटन सूर्या ग्रुप की निदेशिका श्रीमती सविता चतुर्वेदी ने फीता काटकर किया। मुख्य अतिथि का संचालक ममता चौरसिया ने फूलमाला और स्मृति चिन्ह भेंटकर जोरदार स्वागत किया, जिसने कार्यक्रम में उत्साह भर दिया।
चिंतामणि उपाध्याय, कृष्णानंद चौरसिया, गौरी शंकर शर्मा, सलोनी चौरसिया सहित कई गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति ने इस अवसर को और खास बनाया। ममता चौरसिया के मेकअप आर्टिस्टिक कौशल और समर्पण से शुरू हुआ यह सैलून सौंदर्य सेवाओं के साथ-साथ कई सपनों को साकार करने का मंच बनेगा।
उत्कृष्ट सेवाओं और पेशेवर दृष्टिकोण के साथ ममता मेकओवर सैलून सौंदर्य उद्योग में अपनी खास पहचान बनाएगा। ममता चौरसिया और उनकी टीम को इस शानदार शुरुआत के लिए हार्दिक बधाई।















