शराब की दुकान के खिलाफ ग्रामीणों का हल्ला बोल, तहसील पर जोरदार प्रदर्शन।

शराब की दुकान के खिलाफ ग्रामीणों का हल्ला बोल, तहसील पर जोरदार प्रदर्शन।

 

गोरखपुर 

सहजनवां क्षेत्र के भड़सार गांव में शराब की दुकान खोलने का प्रस्ताव ग्रामीणों के लिए सिरदर्द बन गया है। शुक्रवार को अनूप उपाध्याय और राजनाथ राव के नेतृत्व में सैकड़ों ग्रामीणों ने तहसील पर प्रदर्शन कर अपना गुस्सा जाहिर किया। तहसीलदार राकेश कन्नौजिया को सौंपे गए मांग पत्र में ग्रामीणों ने साफ कहा कि भड़सार चौराहे पर शराब की दुकान खोलने की अनुमति तो मिली है, लेकिन आवंटित स्थान के बजाय हरिजन बस्ती के पास दुकान खोलने की तैयारी हो रही है। यह कदम गांव की शांति और सुरक्षा के लिए खतरा बन सकता है।

ग्रामीणों का कहना है कि आबादी के पास शराब की दुकान खुलने से महिलाओं का जीना मुहाल हो जाएगा। घर-घर में तनाव बढ़ेगा और मारपीट जैसी घटनाएं आम हो जाएंगी। प्रदर्शनकारी शिव कुमारी, फूलमती, प्रभावती, इंद्रावती, राजमती, गायत्री, सुनील भारती, अजय राव और राम प्रसाद जैसे ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की कि शराब की दुकान सिर्फ आबकारी विभाग द्वारा तय स्थान पर ही खोली जाए। चेतावनी दी गई कि अगर मांगें नहीं मानी गईं तो उग्र आंदोलन शुरू होगा। 

Previous articleखराब सड़कों से परेशान गीडा सेक्टर 5 के निवासी, प्राधिकरण से त्वरित कार्रवाई की मांग।
Next articleसुबह की सैर बनी काल, क्वालिटी मैनेजर की अचानक मौत से फैक्ट्री में मातम।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here