महाकुंभ से सनातन का डंका, संतों ने समाज को संवारा: सीएम योगी जी।

महाकुंभ से सनातन का डंका, संतों ने समाज को संवारा: सीएम योगी जी।
आगरा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगरा में दिवंगत संत योगी सिद्धनाथ जी के शंखाढाल एवं भंडारा कार्यक्रम में हिस्सा लिया और संतों की धर्म सभा को संबोधित किया। राजा की मंडी स्थित प्राचीन दरिया नाथ मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद सीएम योगी ने कहा कि महाकुंभ के भव्य आयोजन ने सनातन धर्म की ताकत को दुनिया के सामने रखा। 45 दिनों में 66 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं का प्रयागराज पहुंचना संतों के संकल्प और आशीर्वाद का परिणाम है। उन्होंने संतों से विरासत और विकास को जोड़ने वाली सेतु बनने का आह्वान किया।
सीएम योगी ने घोषणा की कि सनातन धर्म और नाथ संप्रदाय का एक म्यूजियम बनाने का प्रयास जारी है। उन्होंने कहा, “अयोध्या में 500 साल बाद राम मंदिर बना और महाकुंभ का ऐतिहासिक आयोजन हुआ—यह संतों की साधना की सिद्धि है।” गोरक्ष पीठाधीश्वर के रूप में शामिल योगी ने जोर देकर कहा, “सनातन सुरक्षित रहेगा, तभी देश सुरक्षित रहेगा।” संतों से राष्ट्र और समाज कल्याण के लिए कार्य करने की अपील करते हुए उन्होंने मोबाइल के अंधाधुंध उपयोग से बचने की सलाह दी।
धर्म सभा के बाद सीएम ने दरिया नाथ मंदिर परिसर में 500 साल पुराने भैरव नाथ मंदिर में दर्शन-पूजन किया, समाधि स्थल पर पुष्प अर्पित किए और यज्ञ में आहुति दी। साधु-संतों के साथ भोजन प्रसादी ग्रहण करते हुए उन्होंने नाथ संप्रदाय के मंदिरों के जीर्णोद्धार पर सुझाव मांगे, इसे धरोहर संरक्षण का संकल्प बताया।
कार्यक्रम में देशभर से 1000 से अधिक साधु-संत, पीठाधीश्वर बालकनाथ जी महाराज, बाबा दीदारनाथ जी महाराज सहित कई प्रमुख संत मौजूद रहे। योगी ने संतों को समाज को एकजुट करने और लोक कल्याण के लिए समर्पित रहने का संदेश दिया।
Previous articleनन्हे सितारों ने बढ़ाया क्षेत्र का मान, नवोदय में चयनित 16 बच्चों का सम्मान।
Next articleसूर्या इंटरनेशनल एकेडमी में नए सत्र के लिए उमड़ा जनसैलाब, शिक्षा और तकनीक का अनूठा संगम।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here