नन्हे सितारों ने बढ़ाया क्षेत्र का मान, नवोदय में चयनित 16 बच्चों का सम्मान।
, संतकबीरनगर: शिक्षा क्षेत्र पौली के मुकेश नवोदय क्लासेज के 16 बच्चों ने जवाहर नवोदय प्रवेश परीक्षा में शानदार प्रदर्शन कर न केवल अपने माता-पिता और शिक्षकों का नाम रोशन किया, बल्कि पूरे क्षेत्र का गौरव बढ़ाया। मंगलवार को घोषित संत कबीर नगर जिले के नवोदय विद्यालय के परिणाम में युवराज त्रिपाठी, बृजमोहन यादव, आदित्य, हिमांशु, प्रतीक, अनन्या मद्धेशिया, शिवानी, अर्पित यादव, शिवम, शौर्य निगम, शिवानी मौर्य, निधि, अंशिका, अयान और आर्यन ने सफलता हासिल की। इस उपलब्धि से अभिभावकों और शिक्षकों में खुशी की लहर दौड़ गई।
बुधवार को मुकेश नवोदय क्लासेज परिसर, पौली में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान इन होनहार बच्चों को माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर सम्मानित किया गया। समारोह में मुकेश सर ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर भुवनेश्वर त्रिपाठी, मोहन कुमार, सर्वेश मौर्य, सुरेंद्र प्रकाश त्रिपाठी, जोखन प्रसाद, अनिल मद्धेशिया, वंदना, आकृति, निशा, महेंद्र कुमार सहित कई अभिभावक मौजूद रहे। यह आयोजन बच्चों की मेहनत और लगन का जश्न बन गया।















