देवरिया पुलिस में बड़ा फेरबदल: 3 उपनिरीक्षकों का पुलिस लाइन के लिए स्थानांतरण
देवरिया।
पुलिस अधीक्षक देवरिया विक्रांत वीर ने आज जिले में कानून-व्यवस्था को और सुदृढ़ करने की दिशा में कदम उठाते हुए तीन उपनिरीक्षकों के तबादले का आदेश जारी किया है। थाना महुआडीह की हेतिमपुर चौकी के प्रभारी उपनिरीक्षक गोपाल प्रसाद, थाना बनकटा के उपनिरीक्षक कुंदन कुमार पटेल और थाना बघौचघाट के उपनिरीक्षक शुभम कुमार सिंह को तत्काल प्रभाव से पुलिस लाइन देवरिया के लिए स्थानांतरित कर दिया गया है। इस बदलाव से पुलिस विभाग में नई ऊर्जा और कार्यकुशलता आने की उम्मीद जताई जा रही है।