ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत।
———————————————
संतकबीरनगर,।
खलीलाबाद शहर के मुखलिसपुर रेलवे क्रासिंग से करीब 100 मीटर पश्चिम बुधवार की शाम ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। घटना के बाद आस-पास के लोगों के साथ कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। बरदहिया बाजार चौकी इंचार्ज ललितकांत यादव ने बताया कि युवक के पॉकेट से आधार कार्ड, ड्राईविंग लाइसेंस आदि मिला है। जिसके आधार पर शव की पहचान महुली क्षेत्र के ओनिया उर्फ ओन बिलाई निवासी रोहित पुत्र गिरजेश के रुप में हुई। पीड़ित परिजनों को घटना की सूचना हो गई है। पीड़ित परिजन घर से खलीलाबाद के लिए रवाना हो चुके हैं। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेजवा दिया गया।















