हाईवे पर है गड्ढे खा रहे हैं हिचकोले।
उत्तर प्रेदश.. संतकबीरनगर। जनपद से होकर जाने वाली लखनऊ-गोरखपुर हाईवे जगह-जगह टूट गई है। जो वाहन चालक टूटे सड़क को नहीं देख पर रहे हैं, वह अचानक ब्रेक लगा दे रहे हैं, जिससे घटनाएं भी हो रही हैं। तीन दिन पूर्व नवीन मंडी के पास सड़क पर बने गड्ढे के चलते एक ट्रक ने ब्रेक लगा दिया था, जिससे पीछे से कार भिड़ गई थी, हालांकि लोग बाल-बाल बच गए थे।
जिले में टेमा रहमत से मगहर ओवरब्रिज तक करीब 25 किलोमीटर हाईवे है। इस पर जगह- जगह बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं। जिसके कारण लोगों को सफर मुश्किल भरा हो गया है। साथ ही दुर्घटना की आशंका बनी हुई हैं।
स्थिति यह है कि बड़े वाहन यदि अचानक ब्रेक लगा दे रहे हैं, तो पीछे चलने वाले वाहन संभल नहीं पा रहे हैं। ऐसा ही हादसा तीन दिन पूर्व नवीन मंडी के पास हुआ, जहां टेलर के अचानक ब्रेक लगा देने से पीछे से आ रही कार टेलर से भिड़ गई। हालांकि कार में सवार लोग बच थे।
क्या कहते है अधिकारी ———–
राष्ट्रीय राजमार्ग पर बने गड्ढे को भरवाने के लिए एनएच के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। पूरा प्रयास है कि जल्द ही हाईवे पर बने गड्ढे भरवा दिए जाएं, ताकि लोगों को सफर में परेशानी न हो।
महेंद्र सिंह तंवर, डीएम