कन्या विवाह एंड विकास सोसाइटी के विकास माली को अंतर्राष्ट्रीय अवार्ड मिला
अर्चना शर्मा की रिपोर्ट। बिहार झारखण्ड में गरीब असहाय और जरूरतमंद कन्याओं के भाई और पिता बनकर उनका पाणिग्रहण संस्कार कराने वाले बिहार झारखण्ड के लाल विकास माली को अपने इस पुनीत कार्य के लिए अब अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी सम्मनित किया गया है। श्री माली को एक अग्रणी अखबार द्वारा अजरबैजान की राजधानी बाकू में आयोजित एक समारोह में इस पुनीत कार्य के लिए शैलेन्द्र जेटली और विपिन खटवानी द्वारा मोमेंटो और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संस्था के सम्मानित सदस्य आकाश दीप भारती, झारखण्ड के ट्री मैन कौशल किशोर जायसवाल, पूनम जायसवाल, शंकर ज्योति नेत्रालय के समीक्षा और गौतम कुमार, आचार्य इंस्टिट्यूट के सरबिंदु पाल, आप वेंचर लिमिटेड के अंजलि सिंह और प्रशांत कुमार , अरराइज एस के संतोष कुमार सिंह, बाज़ार कोलकाता के शांतनु डोरी, चम्पारण कोल्ड स्टोरेज के रंजीता गुप्ता और राकेश कुमार गुप्ता, वियाली इंफ्राटेक के अजिताभ कुमार, दिल्ली पब्लिक स्कूल के बलजीत सिंह सलूजा, डिडवानिया जेवेल्लेर्स के विकास चुरीवाल समेत कई गण्यमान लोग उपस्थित थे।