नए वार्ड में 516 लाइट 150 स्मार्ट सोलर लाइट लगाया गया
गोरखपुर।नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल द्वारा पथ प्रकाश विभाग की बैठक की गई बैठक में नगर आयुक्त द्वारा नये वार्ड में लगाई जा रहे हैं। सोलर लाइटों के बारे मे जानकारी ली गई 516 लाइट है नया वार्ड में लगाई जा चुकी है तथा 150 स्मार्ट सोलर लाइट महानगर के विभिन्न स्थानों पर लगी है योजना के तहत अभी 100 लिए और लगाया जाना बाकी है समस्त स्विच मैन कर्मियों को निर्देशित किया गया कि खराब सोलर लाइटों की जानकारी विभाग को उपलब्ध कराते रहे जिससे उन्हें ससमय सही कराया जा सके इसके अलावा समस्त प्रकाश बिंदुओं को सीसीएमएस के माध्यम से जोड़ने हेतु संबंधित को निर्देश दिया गया ऐसे स्थान पर जहां हाई वोल्टेज फ्लकचुएशन होती रहती है वहां पर सोलर लाइटिंग लगवाई है हैंडल के द्वारा पोल शिफ्टिंग में बहुत से प्रकाश बिंदुओं की चोरी कर ली जाती है जिसके लिए हैंडल के जिम्मेदार एवं संबंधित के खिलाफ एफआईआर की कार्रवाई कराई जाए स्विच मैनों के कार्यों मे लापरवाही पर नगर आयोग द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त की गई एवं समय से प्रकाश बिंदु को जलाने में बुझाने हेतु निर्देश दिया समस्त पथ प्रकाश सुपरवाइजर को पार्षद वरीयता का काम शीघ्र समाप्त कराए जाने हेतु निर्देश दिया गया बैठक में उपनगर आयुक्त मणी भूषण तिवारी लेखाधिकारी एवं अन्य पर प्रकाश कर्मचारी उपस्थित है।