शिक्षकों ने खेली होली, एक दूसरे को लगाया गुलाल
संतकबीरनगर। सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल खलीलाबाद में शनिवार शिक्षकों ने होली खेली। इस दौरान एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की बधाई दी।
प्रबंधक डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कहाकि आपसी भाईचारे का त्योहार होली को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाए। गिले-शिकवे दूर करते हुए सभी एक दूसरे को होली की बधाई दे। उन्होंने कहाकि यह पर्व आपसी भाईचारे का पर्व है। किसी को अगर बुरा लग रहा है तो रंग न डाले। इसके साथ ही रंग की जगह अबीर का प्रयोग करे। प्रबंध निदेशिका सविता चतुर्वेदी ने कहाकि होली का पर्व आपसी संबंधों को मजबूत करता है। लोग मिलजुल कर इस पर्व को मनाए। इस दौरान शिक्षकों ने जमकर अबीर और गुलाल उड़ाए। इसके बाद उन्हे प्रबंधक ने उपहार देकर होली की बधाई दी। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव, प्रधानाचार्य रविनेश श्रीवास्तव, उप प्रधानाचार्य शरद त्रिपाठी, बबिता पांडेय, तपस्या रानी सिंह, नितेश द्विवेदी, आशुतोष पांडेय समेत अन्य मौजूद रहे।