शहर के प्रमुख स्थानों एवं एंट्री रास्तों पर ए.एन.पी.आर. कैमरा लगवाये जाएँगे_ एसपी सिटी
गोरखपुर । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर के निर्देशन में, पुलिस अधीक्षक नगर जनपद गोरखपुर द्वारा ऑपरेशन त्रिनेत्र अभियान के तहत त्रिनेत्र संचालक मंडल के साथ गोष्ठी की गई । जिसमें निम्नलिखित बिन्दुओं पर चर्चा करके आवश्यक कार्यवाही हेतु संबंधित को दिशा निर्देश दिया गया शहर के प्रमुख स्थानों एवं एंट्री के रास्तों पर ए.एन.पी.आर. कैमरा लगवाये जाएँगे ।
त्रिनेत्र में लगे सभी कैमरों का डिजिटल फीड एक सेंट्रलाइज्ड लोकेशन रिजर्व पुलिस लाइन गोरखपुर में लगाया जाएगा । जिससे किसी भी व्यक्ति या गाड़ी का मूवमेंट पूरे शहर में एक ही जगह बैठ के देखा जा सकेगा ।त्रिनेत्र सेफ्टी फण्ड के नाम से एक अकाउण्ट खुलवाया गया है । इसमें GDA, नगर निगम द्वारा एवं गोरखपुर के प्रमुख उद्यमियों/संगठनों के सहयोग से चलाया जायेगा ।त्रिनेत्र सेफ्टी फण्ड का उपयोग आने वाले समय के अनुसार नये कैमरा लगवाने, पूर्व में लगाये गये सभी कैमरा का भी वार्षिक रखरखाव एवं अन्य कैमरा संबंधी सुरक्षा उपकरण ख़रीदने में भी किया जाएगा ।