बिहार विधान सभा अध्यक्ष के हाथों शायरा नुसरत अतीक गोरखपुरी का सम्मान

बिहार विधान सभा अध्यक्ष के हाथों शायरा नुसरत अतीक गोरखपुरी का सम्मान

सिवान , विगत दिनों बिहार के गांधी स्वर्गीय मौलाना मजहरूल हक जी की याद में विगत 38 वर्षों पुराना पारंपरिक मुशायरा कविसम्मेलन में देश के नामचीन शायरों कवियों की उपस्थिति में बिहार विधान सभा के अध्यक्ष पूर्व वित्त मंत्री अवध बिहारी चौधरी  ने प्रतिष्ठित शायरा ,रचनाकार श्रीमती नुसरत अतीक जी का साहित्यिक सम्मान किया इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय शायर डॉक्टर कलीम कैसर डॉक्टर क़ासिम खुर्शीद पटना डॉक्टर माजिद देवबंदी, डॉक्टर सुमन दुबे अबरार काशिफ, प्रमोद पंकज हास्य व्यंग के अंतरराष्ट्री शायर सुनील कुमार तंग तथा दरोगा रायकॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य डॉक्टर सुभाष यादव उस्ताद शायर क़मर सिवानी की उपस्थिति में नुसरत अतीक के शायराना सफर की तरक्की पर मुबारकबाद दिया इस अवसर पर नुसरत अतीक ने अपने ने नए कलाम (रचना)से अति विशिष्ट हजारों श्रोताओं से खूब दाद एवम तालियां बटोरी ।।

नुसरत अतीक ने विगत 5 वर्षों के साहित्यिक यात्रा में हिंदी उर्दू के चार ग़ज़ल संग्रह साहित्य जगत की सेवा में प्रस्तुत किए हैं

Previous articleविधायक फतेह बहादुर ने जंगल कौड़िया डोहरिया 1650 कंबल किया वितरण
Next article300 बेड का अमेरिकन हास्पिटल का शुभारंभ – पीस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा पूर्व विधायक डाॅ. मुहम्मद अयूब ने फीता काटकर उद्घाटन किया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here