देश के राजनीति की दिशा व दशा तय कर गई साइकिल यात्रा- “जय चौबे”.
संतकबीरनगर
सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिषेक यादव के नेतृत्व में शुरू हुई ‘देश बचाओ, देश बनाओ’ साइकिल यात्रा रविवार को संतकबीरनगर के टेमा रहमत चौराहे पर पहुंची जहां पूर्व विधायक जन नेता तथा लोकसभा के संभावित उम्मीदवारों में सबसे प्रबल उम्मीदवार पूर्व विधायक दिग्विजय नारायन उर्फ जय के चौबे के नेतृत्व में सैकडों कार्यकर्ताओं ने अभिषेक यादव को फूल माला पहनाकर उनका भव्य स्वागत किया। यात्रा में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक दिग्विजय नारायण उर्फ जय चौबे ने कहा कि प्रदेश में चल रहे साइकिल यात्रा को हर वर्ग के लोग स्वागत कर रहे है। यह यात्रा देश की राजनीति की दिशा व दशा तय करेगा। आगामी लोक सभा चुनाव में अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी सर्वाधिक सीट जीतकर केन्द्र में महत्त्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करेगी। जिसकी शुरुआत मऊ जनपद के घोसी की जनता ने भाजपा को धुल चटाकर कर दिया है। उन्होंने कहा कि भारी बारिश की परवाह न कर इस यात्रा में बड़ी संख्या में किसानों नौवजवानों, मजदूरों, छात्रों ने साइकिल यात्रा में भाग लेकर यात्रा को सफल बनाने का कार्य किया हैं। पूर्व विधायक ने कहा कि लोगों में यात्रा को लेकर गजब का उत्साह देखने को मिला।पूर्व विधायक जय चौबे ने कहा कि भाजपा की जनविरोधी नीतियों से जनता तंग आ चुकी है इसलिए आगामी लोकसभा चुनाव में परिवर्तन कर बीजेपी को केंद्र की सत्ता से दूर भगाएगी। उन्होंने कहा कि देश की जनता खासकर मध्यम वर्ग महंगाई की मार से परेशान है इसलिए एक बड़ा वर्ग इंडिया गठबंधन के साथ आकर जहां सपा को यूपी में मजबूत कर रहा है वहीं केंद्र की बीजेपी सरकार को उखाड़ने का संकल्प लेकर एक जनहित की सरकार चुनने पर उतारू है।