एम्स मुठभेड़: दो खूंखार गिरफ्तार
गोरखपुर। एम्स थाना क्षेत्र में देर रात पुलिस-अपराधी मुठभेड़ ने सनसनी फैला दी। दो वांछित बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया, जिनमें एक को गोली लगी। मौके से देशी तमंचा (.315 बोर), दो जिंदा कारतूस, एक खोखा और पिकअप वाहन बरामद हुआ।
एसएसपी राज करन नय्यर के निर्देश, एएसपी नगर के मार्गदर्शन, सीओ कैंट के पर्यवेक्षण और थानाध्यक्ष संजय कुमार मिश्रा के नेतृत्व में यह साहसी कार्रवाई हुई। 1-2 नवंबर 2025 की रात गश्ती टीम को सूचना मिली कि अपराधी पिकअप से घूम रहे हैं। बुढ़िया माता मंदिर रोड पर घेराबंदी की गई।
वाहन आते ही बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी और जंगल भागे। आत्मरक्षा में पुलिस ने जवाबी गोली चलाई। जवाहिर यादव (पुत्र दुखी यादव, विशुनपुरा बुजुर्ग, कुशीनगर) को पैर में गोली लगी, जबकि रामू यादव (पुत्र रमाशंकर यादव, दवनहा, पश्चिम चंपारण, बिहार) धर लिया गया।
जवाहिर पर 28 से ज्यादा मुकदमे—हत्या प्रयास, पशु क्रूरता, गोवध, गैंगेस्टर, आर्म्स एक्ट, ड्रग तस्करी। दोनों पर एम्स में केस दर्ज: मु.अ.सं. 446/2025 (धारा 310(4) BNS) और 447/2025 (धारा 109(1), 3(5) BNS व 3/25/27 आर्म्स एक्ट)।
पुलिस का दावा: ये इलाके के सक्रिय अपराधी थे। गिरफ्तारी से पर लगाम लगेगी। घायल का पुलिस कस्टडी में इलाज। थानाध्यक्ष मिश्रा बोले, “अभियान जारी, अपराधियों के हौसले तोड़ेंगे।”















