जमीन धोखा: कूटरचित गिरफ्तार
गोरखपुर। फर्जी दस्तावेजों से जमीन हड़पने का मास्टरमाइंड प्रदीप कुमार गिरफ्तार। आरोपी ने दूसरी की संपत्ति पर कब्जा कर वादी को ठगने की साजिश रची।
थाना रामगढ़ताल में मुकदमा संख्या 12/2023 दर्ज धारा 419, 420, 467, 468, 471, 406, 506, 120बी भादंवि। प्रदीप (पुत्र स्वर्गीय राम सूरत, डांगीपार, खोराबार) ने जाली कागजात बनवाकर जमीन का बैनामा कराया, फिर उसी को बेचने का प्रयास किया।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दबिश दी। साक्ष्य जुटाकर विधिक कार्रवाई शुरू। पुलिस बोली, “फर्जीवाड़े करने वालों पर नकेल कसी जाएगी।”















