रायबरेली में ‘यातायात माह’ का धूमधाम से शुभारंभ: डीएम-एसपी ने दिखाई रैली को हरी झंडी, सड़क सुरक्षा पर जोर
रायबरेली. ‘यातायात सुरक्षा माह-2025’ का भव्य शुभारंभ शुक्रवार को पुलिस लाइन से हुआ। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर और पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह ने संयुक्त रूप से जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 1 से 30 नवंबर तक चलने वाले इस अभियान का उद्देश्य सड़क सुरक्षा नियमों का पालन कराना है। व्यापारी संगठनों, युवाओं और स्थानीय निवासियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
डीएम माथुर ने अपील की, “वाहन चलाते समय हेलमेट, सीट बेल्ट अनिवार्य करें। मोबाइल फोन न छुएं। थोड़ी सावधानी आपकी और परिवार की जान बचा सकती है।” एसपी सिंह ने बताया, “माहभर नुक्कड़ नाटक, जनजागरण सत्र और कॉलेजों में विशेष कार्यक्रम होंगे। सड़क हादसे में घायल को अस्पताल पहुंचाने वाले को प्रोत्साहन राशि ₹5,000 से बढ़ाकर ₹25,000 की गई।” यह पहल सड़क दुर्घटनाओं को कम करने में मील का पत्थर साबित होगी।















