शराब पीने के विवाद में हुई थी रामवृक्ष की हत्या।

शराब पीने के विवाद में हुई थी रामवृक्ष की हत्या।

हत्यारोपियों के बारे में जानकारी देते एएसपी, मौजूद पुलिस टीम और आरोपी  

—————————————————–

– पुलिस ने टाड़ा ईंट भट्ठे के आरोपी मेट और मजदूर को किया गिरफ्तार

– हत्या में प्रयुक्त लकड़ी का डंडा और ईट का टुकड़ा किया बरामद

– एसपी ने पुलिस टीम को 20 हजार रुपये के इनाम का किया ऐलान

संतकबीरनगर। 

धनघटा क्षेत्र के बन्हैती के रहने वाले वृद्ध रामवृक्ष की हत्या का पुलिस ने गुरुवार को पर्दाफाश किया। पुलिस ने हत्या में शामिल ईट भट्टे के आरोपी मेट और मजदूर को गिरफ्तार किया। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त लकड़ी का डंडा और ईट का टुकड़ा बरामद किया। पुलिस के मुताबिक पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि शराब के नशे के दौरान कहासुनी में रामवृक्ष से विवाद हुआ था। नशे में होने की वजह से गुस्से में आकर दोनों ने मिलकर लकड़ी के डंडे और ईट से प्रहार कर रामवृक्ष की हत्या कर दी। 

            एएसपी सुशील कुमार सिंह ने बताया कि धनघटा क्षेत्र के बन्हैती गांव निवासी 65 वर्षीय रामवृक्ष चौहान पुत्र रामदवर 28 अक्तूबर को घर से खलीलाबाद कोर्ट में मुकदमें की पैरवी करने गए थे। वह देर शाम तक घर नहीं लौटे तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरु की। 29 अक्तूबर को टाड़ा ईट भट्ठे पर रामवृक्ष का शव मिला। पीड़ित बेटे निरहू चौहान ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया। एसपी ने मामले के पर्दाफाश के लिए धनघटा पुलिस के साथ एसओजी टीम को लगाया। पुलिस की विवेचना से ईट भट्ठे के मेट और एक मजदूर का नाम प्रकाश में आया। सूचना के आधार पर एसओ अनिल कुमार और एसओजी प्रभारी सर्वेश राय की टीम ने टाड़ा ईट भट्ठे से गुरुवार की सुबह आरोपी मेट मथिलेश माझी निवासी पटोरी पंचायत बरेव थाना नेम्दारगंज जिला नवादा, बिहार और मजदूर लीलो माझी निवासी कहरिया थाना हसुवां जिला नवादा बहार को गिरफ्तार किया। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त लकड़ी का डंडा और ईट का अद्धा बरामद किया। पूछताछ में पकड़े गए आरोपी मिथिलेश माझी ने बताया कि 28 अक्तूबर की शाम को वह और लीलो माझी भट्ठा ऑफिस के बगल चबूतरे पर शराब पी रहे थे। उसी समय 65 वर्षीय रामवृक्ष चौहान पहुंच गए। किसी बात को लेकर लीलो माझी और रामवृक्ष में कहासुनी होने लगी। जबकि मिथिलेश उठ कर वहां से नित्य क्रिया के लिए भट्ठे की तरफ चला गया। उसके जाने के बाद लीलो माझी ने रामवृक्ष को एक थप्पड़ जड़ते हुए चबूतरे से भगा दिया। जिसकी वजह से लीलो माझी को गाली गलौज देते हुए रामवृक्ष घर जाने लगा। मिथिलेश नित्य क्रिया से निवृत्त होकर लौट रहा था तो उससे भी रामवृक्ष बकझक करने लगा और ईट चलाकर उसे मार दिया। मिथलेश शराब के नशे में था और गुस्से में आकर ईट चलाकर उसके चेहरे पर मार दिया। जिससे रामवृक्ष गिर गया। उसी दौरान लीलो माझी लकड़ी का दो डंडा लेकर पहुंच गया। दोनों आरोपी मिलकर डंडे से ताबड़तोड़ उसके सिर और चेहरे पर प्रहार शुरू कर दिए। रामवृक्ष उठ कर भागने का प्रयास किया,लेकिन कुछ ही कदम पर पहुंच कर गिर गया। उसके बाद दोनों आरोपी वहां से चले गए। कुछ देर बाद लीलो माझी ऑफिस के सामने बने चूबतरे पर जाकर सो गया और मिथिलेश ने जिस डंडे और ईट से मारा था,उसे ले जाकर बगल के खाली टिनशेड के चूल्हे में छिपा दिया। उसके बाद जाकर सो गया। सुबह पता चला कि रामवृक्ष की मौत हो गई। एएसपी ने बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गयाा। एसपी ने पुलिस टीम को 20 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की।

Previous articleसीएम योगी आदित्यनाथ ने जनता दर्शन में फ़रियारियों की समस्याओं को सुना।
Next articleहादसे में किशोर की मौत।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here