दुष्कर्म के आरोपी पर केस दर्ज, जेल भेजा गया।

संत कबीर नगर बखिरा। नगर पंचायत बखिरा निवासी एक युवक ने छह साल मासूम के साथ सोमवार को दुष्कर्म किया। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया है।

मासूम के पिता ने बताया वह दुधारा में आर्टिफिशियल ज्वेलरी की दुकान चलाता है। 15 जुलाई को बेटी छह वर्ष दोपहर में स्कूल से आने के बाद खेल रही थी। दोपहर में दो बजे उसके घर के बगल का एक युवक जो कि मुर्गा बिक्री का कार्य करता है। उसने बेटी को बुलाकर उसके साथ जबरदस्ती की। आरोपी की इस हरकत से बेटी रोने लगी। बेटी ने आकर घटना के बारे में घर के लोगों को बताया। बेटी की तबीयत खराब हो गई, जिसको देख परिजन घबरा गए। इस बारे में पुलिस से शिकायत की गई। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दिया। आरोपी युवक को मंगलवार को सुबह मदरहा स्थित पुलिया के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

Previous articleपुरानी पेंशन बहाली को लेकर राज्य कर्मियों ने किया प्रदर्शन।
Next articleमहाराजगंज हैरान करने वाला मामला सामने आया है, शादी से इंकार- वीडियो वायरल की दे रहा धमकी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here