पुरानी पेंशन बहाली को लेकर राज्य कर्मियों ने किया प्रदर्शन।

संतकबीरनगर। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के आह्वान पर मंगलवार को राज्य कर्मियों ने कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। इस दौरान राज्य कर्मियों ने पुरानी पेंशन बहाली की मांग किया। साथ ही प्रधानमंत्री, वित्त मंत्री व मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन अपर एसडीम को सौंपा।
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष राम भजन यादव के नेतृत्व में कर्मचारी दोपहर बाद कलक्ट्रेट पहुंचे और प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि अंशदायी पेंशन स्वीकार नहीं है। इसके स्थान पर पुरानी पेंशन व्यवस्था को लागू किया जाए। उन्होंने कहा कि सरकार की हठधर्मिता के कारण कर्मचारियों को आंदोलन का रास्ता अख्तियार करना पड़ रहा है। साथ ही चेतावनी दिया कि यदि पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू नहीं की गई तो वृहद आंदोलन शुरू किया जाएगा। इसके बाद राज्य कर्मियों ने प्रधानमंत्री सहित अन्य को संबोधित ज्ञापन अपर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।
इस दौरान डिप्लोमा इंजीनियर महासंघ के अध्यक्ष प्रवीण कुमार अग्रवाल, विनोद कुमार पांडेय, सिंचाई संघ के चंद्रकांत चौधरी, चकबंदी लेखपाल संघ के मंत्री राजेश कुमार, दीनानाथ उपाध्याय, लोनिवि के राजेश कुमार, ओपी सिंह, अमित खरवार, आलोक कुमार गौतम आदि मौजूद रहे।

Previous articleआज नवागत जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने रुद्रपुर के पिंडरा घाट का किया निरीक्षण।
Next articleदुष्कर्म के आरोपी पर केस दर्ज, जेल भेजा गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here