देवरिया
आज नवागत जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने रुद्रपुर के पिंडरा घाट का किया निरीक्षण।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने वहां की जनता की समस्याओं को सुना
Pwd और बाढ़ खंड के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया यह सड़क किसी भी कीमत पर बंद नहीं होनी चाहिए
वही जिलाधिकारी पुल के पास जनता की समस्या सुन रही थी तो एडीएम वित्त एवं राजस्व ने जिलाधिकारी से कहा की बैठ कर बात करते है तो जिलाधिकारी ने कहा कि अरे यार धूप है पिघल थोड़ी ना जाएंगे ।















