ऑरेंज द वर्ल्ड वॉकाथॉनः गोरखपुर में महिलाओं के खिलाफ हिंसा पर गरजा जन-सैलाब

ऑरेंज द वर्ल्ड वॉकाथॉनः गोरखपुर में महिलाओं के खिलाफ हिंसा पर गरजा जन-सैलाब

 

गोरखपुर । “महिलाओं की सुरक्षा कोई विकल्प नहीं, समाज की अनिवार्य नींव है।” यह ओजस्वी संदेश लेकर इनर व्हील क्लब ऑफ़ गोरखपुर ने शनिवार सुबह शहर को नारंगी रंग में रंग दिया। “ऑरेंज द वर्ल्ड – स्टॉप वायोलेन्स अगेंस्ट वीमेन” अभियान के तहत वॉक फॉर गोरखपुर 2025 के साथ मिलकर आयोजित विशाल वॉकाथॉन में सैकड़ों महिलाएँ, युवतियाँ, छात्राएँ एवं पुरुष एकजुट होकर सड़क पर उतरे।

वॉकाथॉन का उद्देश्य था  

– महिलाओं के खिलाफ बढ़ती हिंसा के प्रति शून्य सहनशीलता का संदेश,  

– सम्मान, सुरक्षा और समानता को परिवार से समाज तक लागू करने की अपील,  

– हर नागरिक को अपनी ज़िम्मेदारी समझाने का आह्वान।  

क्लब सचिव रीना त्रिपाठी ने संबोधन में कहा, “हमारा आज का हर कदम हिंसा के विरुद्ध प्रतिरोध और बराबरी की ओर बढ़ता मजबूत संकल्प है।” उनके प्रेरक शब्दों ने उपस्थित जनसमूह में जोश और दृढ़ता का संचार कर दिया।

वॉकाथॉन को क्लब अध्यक्ष कविता त्रिपाठी, पल्लवी शुक्ला, डॉ. आभा भगत, रिचा त्रिपाठी, डॉ. अनुपमा भगत, साधना अग्रवाल सहित अनेक सदस्याओं ने सफल बनाया। कार्यक्रम स्थल उपलब्ध कराने एवं मीडिया सहयोग के लिए रेडियो सिटी व आरपीएम अकादमी का क्लब ने विशेष आभार व्यक्त किया।

अंत में इनर व्हील क्लब ने सभी नागरिकों से अपील की कि महिलाओं के खिलाफ किसी भी प्रकार की हिंसा का खुलकर विरोध करें और सुरक्षित, समावेशी व समान समाज के निर्माण में सक्रिय भागीदार बनें।

Previous articleसशस्त्र सेना झंडा दिवस पर भूतपूर्व सैनिकों ने एकत्र किया सहयोग, स्मारिका का विमोचन
Next articleखिचड़ी मेले की तैयारियाँ जोरों परः डीएम-एसएसपी ने दिए सख्त निर्देश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here