खिचड़ी मेले की तैयारियाँ जोरों परः डीएम-एसएसपी ने दिए सख्त निर्देश

खिचड़ी मेले की तैयारियाँ जोरों परः डीएम-एसएसपी ने दिए सख्त निर्देश

गोरखपुर। मकर संक्रांति पर लगने वाले विश्व प्रसिद्ध खिचड़ी मेले को देखते हुए जिलाधिकारी दीपक मीणा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर ने शनिवार को गोरखनाथ मंदिर क्षेत्र का गहन निरीक्षण किया। दोनों शीर्ष अधिकारियों ने पार्किंग स्थल, मुख्य मार्ग, निर्माणाधीन पुल तथा श्रद्धालुओं के प्रवेश-निर्गम मार्गों का जायजा लिया और सुरक्षा-व्यवस्था को चाक-चौबंद करने के कड़े निर्देश दिए।

डीएम दीपक मीणा ने कहा कि लाखों श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, यह प्रशासन की प्राथमिकता है। उन्होंने पार्किंग को पूरी तरह सुव्यवस्थित करने, रूट डायवर्जन पहले से लागू करने, निर्माणाधीन पुल के आसपास मजबूत बैरिकेडिंग व सघन सफाई की हिदायत दी।

एसएसपी राज करन नय्यर ने सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता बताते हुए पैदल गश्त बढ़ाने, संवेदनशील स्थलों पर अतिरिक्त बल तैनात करने, सीसीटीवी की निरंतर निगरानी रखने तथा क्विक रिस्पांस टीम (QRT) को हर पल तैयार रहने का आदेश दिया। यातायात पुलिस को हर पार्किंग पर अलग ड्यूटी लगाने और जाम-रहित आवागमन सुनिश्चित करने को कहा गया।

निरीक्षण में पुलिस अधीक्षक यातायात राजकुमार पाण्डेय, उपजिलाधिकारी नगर अंजनी कुमार सिंह, नगर निगम व पुलिस के अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि इस बार खिचड़ी मेले में श्रद्धालुओं को अभूतपूर्व सुरक्षा, सुगम यातायात और बेहतर सुविधाएँ मिलेंगी। सभी तैयारियाँ युद्धस्तर पर पूरी की जा रही हैं।

Previous articleऑरेंज द वर्ल्ड वॉकाथॉनः गोरखपुर में महिलाओं के खिलाफ हिंसा पर गरजा जन-सैलाब
Next articleभरोसे का कत्लेश: परिवार के ही लड़के ने मां-बेटी को हथौड़े से कुचला, लूटे 4.50 लाख और सोना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here