गोरखपुर में दरिंदगी के शिकार युवक के आत्महत्या करने के मामले में शाहपुर पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ खुदकुशी के लिए उकसाने की धारा में भी केस दर्ज किया मृतक के भाई की शिकायत पर पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। इस मामले में फरार चल रहे चौथे आरोपी की तलाश में चिलुआताल और शाहपुर पुलिस लगी हुई है।
चिलुआताल इलाके के रेल विहार स्थित एक होटल में बृहस्पतिवार को चरगांवा में किराये पर कमरा लेकर रहने वाले युवक को बुलाकर उसके साथ दरिंदगी की थी। वह अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल कर रहे थे। इस मामले में दूसरे दिन चिलुआताल पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ अप्राकृमिक दुष्कर्म समेत अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दिया।
इस बीच घटना से आहत युवक ने शुक्रवार की रात में शाहपुर इलाके के एक योग मंदिर में सागौन के पेड़ से फंदा लगाकर खुदकुशी कर लिया। इस मामले में सोमवार को मृतक के बड़े भाई की तहरीर पर शाहपुर पुलिस ने मुख्य आरोपी चिलुआलात इलाके के फर्टिलाइजर निवासी करन ठाकुर और तीन अज्ञात के खिलाफ खुदकुशी के लिए उकसाने की धारा में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दिया।
तीन आरोपियों को पुलिस भेज चुकी जेल
इस मामले में चिलुआताल पुलिस तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। शनिवार को दो आरोपियों चिलुआताल इलाके एफसीआई कॉलोनी निवासी करन उर्फ आशुतोष मिश्रा और बीआरडी मेडिकल कॉलेज कैम्पस टाइप-1 निवासी देवेश राजनन्द को चिलुआताल पुलिस ने गिरफ्तार किया था।
वहीं, रविवार को तीसरे आरोपी चिलुआताल के झुंगिया बाजार के अमवा निवासी अंगद कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेजवा दिया। पुलिस चौथे फरार आरोपी की तलाश में लगी हुई है।
यह है मामला
महराजगंज जिले का युवक शाहपुर के चरगांवा में बहन के साथ किराए पर कमरा लेकर रहता था। वह तीन भाइयों में सबसे छोटा था। अभी उसकी शादी नहीं हुई थी। उसके बड़े भाई शाहपुर के एक योग मंदिर में 25 वर्षों से काम करते हैं।
उसके परिजनों ने बताया कि बृहस्पतिवार को इंस्टाग्राम पर करन ठाकुर नाम का एक युवक दोस्ती कर उसे चिलुआताल के रेल विहार स्थित एक होटल में ले गया और उसके साथ दरिंदगी की। उसके बाद आरोपी ने अपने तीन और दोस्तों को बुला लिया।
सभी ने बेल्ट थप्पड़ से मारपीट कर मोबाइल ले लिया और वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगे। इससे आहत होकर युवक ने आत्मघाती कदम उठा लिया।